25 सितंबर को मथुरा-वृंदावन में बंद रहेंगे 48 रास्ते, कई रास्तों पर डायवर्जन, आने से पहले देखें एडवाइजरी

मथुरा और वृंदावन में 25 सितंबर यानी गुरुवार को कई रास्ते बंद रहेंगे. साथ ही शहर के अंदर जाने वाले कुछ रास्तों को डायवर्ट भी किया गया है. दरअसल, 25 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मथुरा आएंगी. राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. यही कारण है कि मथुरा-वृंदावन में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है. 25 सितंबर को शहर के कई रूट और कई जगह बनाए गए पार्किंग स्थल घंटों तक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप भी 25 तारीख को मथुरा-वृंदावन दर्शन करने आ रहे हैं, तो पहले रूट डायवर्जन की पूरी जानकारी जरूर ले लें.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मथुरा जिला प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है. राष्ट्रपति भगवान बांके बिहारी के दर्शन के साथ-साथ वृंदावन के एक आश्रम में कार्यक्रम में भाग लेंगीं. फिर मथुरा के श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर में दर्शन करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर 25 सितंबर को रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.

वृंदावन मेंये रूट रहेंगे बंद

  • आगरा-दिल्ली साइड सर्विस रोड कट से छटीकरा अंडरपास की ओर वीवीआईपी मूवमेंट के समय सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • राल तिराहा से छटीकरा अंडरपास की ओर वीवीआईपी मूवमेंट के समय सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • निफ्राड नेत्र चिकित्सालय के सामने आगरा-दिल्ली साइड सर्विस रोड पर राल तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • निफ्राड नेत्र चिकित्सालय के सामने दिल्ली-आगरा साइड सर्विस रोड कट से छटीकरा अंडरपास की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • गरुण गोविंद गेट से छटीकरा अंडरपास की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • चारधाम गेट के पास मैदान पर लगे बैरियर से छटीकरा अंडरपास की ओर गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • छटीकरा से कस्बा वृंदावन की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन, बड़ी बसें एवं छोटी बसें वृंदावन की ओर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी.
  • रुक्मिणी बिहार गोलचक्कर से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • सौ फुटा तिराहा से अटल्ला की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • वृंदावन कट, पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • पानीघाट तिराहा (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्बा वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • ग्राम जैत के पास कट एनएच-19 से रामताल चौराहा एवं सुनरख रोड की ओर भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे.
  • सौ-सैया तिराहा से मसानी की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • केशवधाम चौकी चौराहा से पापड़ी चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • पापड़ी चौराहा से रमणरेती चौकी की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • हरे कृष्णा ऑर्चिड कॉलोनी तिराहा से बारहघाट की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • मोक्षधाम/केसीघाट बैरियर से सुदामा कुटी परिक्रमा मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • वीवीआईपी मूवमेंट के समय परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • हरिनिकुंज तिराहा से कालीदेह की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • राधारानी टूर एंड ट्रैवल्स बैरियर से रमणरेती चौकी की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • चामुंडा कट से परिक्रमा मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • कैलाश नगर चौराहा से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.

कहां-कहां रहेगा डायवर्जन?

  • छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा, गोकुल बैराज मोड़, लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जा सकेंगे.
  • गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से कस्बा वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन गोकुल रेस्टोरेंट से मथुरा टाउनशिप चौराहा, गोकुल बैराज मोड़, लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जा सकेंगे.
  • यमुना एक्सप्रेस-वे वृंदावन कट से वृंदावन होते हुए एनएच-19 को जाने वाले कॉमर्शियल व भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे राया कट, लक्ष्मीनगर तिराहा, गोकुल बैराज मोड़, टाउनशिप चौराहा से एनएच-19 की ओर जा सकेंगे.

मथुरा में ये रास्ते रहेंगे बंद

  • गोवर्धन चौराहा एवं मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल/भारी वाहन, रोडवेज बसें व ट्रैक्टर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. रोडवेज बसें औद्योगिक क्षेत्र/जयगुरुदेव एनएच-19 होकर मालगोदाम तक आएंगी एवं इसी मार्ग से वापस अपने गंतव्य को जाएंगी.
  • भूतेश्वर तिराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर सभी प्रकार के चारपहिया, टेम्पो, ई-रिक्शा, दोपहिया वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी चौराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल/भारी वाहन व ट्रैक्टर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • कल्याण करोति बैरियर से मसानी चौराहा की ओर सभी प्रकार के चारपहिया वाहन, टेम्पो, ई-रिक्शा एवं दोपहिया वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • मसानी चौराहा से डीग गेट, भूतेश्वर तिराहा की ओर वीवीआईपी मूवमेंट के समय सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • लाल दरवाजा से गोकरण तिराहा और मसानी की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे.
  • चौक बाजार से भरतपुर गेट की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • विश्रामघाट से छत्ता बाजार होते हुए होलीगेट को आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • आर्य समाज फाटक से होलीगेट को आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • नगर निगम चौराहा से होलीगेट की ओर ऑटो, ई-रिक्शा, चारपहिया, ट्रैक्टर एवं कॉमर्शियल चारपहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • विकास बाजार से होलीगेट को आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • क्वालिटी तिराहा से होलीगेट को आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • श्री घनश्याम आश्रम अंबाखार के सामने तिराहा पर बैरियर (रंगेश्वर महादेव मंदिर का पिछला गेट) से अंतापाड़ा चौराहा की ओर आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • राजेश्वर महादेव मंदिर तिराहा पर बैरियर, जनरल गंज से ठाकुर श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर की ओर आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • यादव चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि गेट नं.-3 (निकट थाना गोविंदनगर) की ओर आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • मछली फाटक पुल ढलान टेक चौराहा से स्टेट बैंक चौराहा, नया बस स्टैंड की ओर वीवीआईपी मूवमेंट के समय सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. ये वाहन धौली प्याऊ तिराहा हाईवे कट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • रेलवे ग्राउंड (निकट धौली प्याऊ) से स्टेट बैंक चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • थाना हाईवे के सामने हाईवे कट से स्टेट बैंक चौराहा की ओर जाने वाली रोडवेज बसें व भारी/कॉमर्शियल वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. ये वाहन एनएच-19 होते हुए जयगुरुदेव अंडरपास से औद्योगिक क्षेत्र होते हुए मालगोदाम तक आ सकेंगी तथा वहीं से वापस अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • भैंस बहौरा के.आर. डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट व भरतपुर गेट/कोतवाली की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • स्टेट बैंक चौराहा से भरतपुर गेट की ओर चारपहिया वाहन, कॉमर्शियल वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  • एनएच-19 बजरंग धर्मकांटा अंडरपास, महोली रोड/एफसीआई गोदाम तिराहा से नया बस स्टैंड की ओर भारी/कॉमर्शियल वाहन व रोडवेज बसें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी.
  • कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा/फायर सर्विस कट से भूतेश्वर की ओर चारपहिया, टेम्पो/ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.
Advertisements
Advertisement