हिज्बुल्लाह पर भीषण हमले के बाद इजरायल ने अपने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. 30 सितंबर तक पूरे देश में ‘स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन’ की घोषणा की गई है. इस तरह की स्थिति तब आती है, जब नागरिक आबादी पर हमले होने की अधिक संभावना होती है. इसके साथ ही इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर अली कराकी के मारे जाने की बात सामने आई है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
Lebanon 💥 pic.twitter.com/1vQNvTJgZb
— Mossad Commentary (@MOSSADil) September 23, 2024
इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना के हमले से हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच हाहाकार मच गया. दक्षिणी लेबनान में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में 492 लोग मारे गए, जबकि 1645 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल हैं. बच्चों की संख्या 21, तो महिलाओं की संख्या 90 है. इजरायली सेना का दावा है कि उसने लेबनान में हिज्बुल्लाह के करीब 300 ठिकानों पर एक साथ बमबारी की है.
इसके साथ ही लेबनान में लोगों को तुरंत अपने घरों और इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी गई है. लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, उनके देश को 80 हजार से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल आई हैं. इनमें लोगों को अपने घर खाली करने के लिए कहा गया है. टेलीकॉम कंपनी ओगेरो के प्रमुख इमाद क्रेडीह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह के कॉल तबाही और अराजकता पैदा करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक जंग की तरह हैं.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- हमारी लड़ाई लेबनान के नागरिकों से नहीं है!
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
"I have a message for the people of Lebanon:
Israel's war is not with you.
It's with Hezbollah.For too long, Hezbollah has been using you as human shields. It placed rockets in your living rooms and missiles in your garage. pic.twitter.com/yfzAquJooE
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) September 23, 2024
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा है, ”मैं लेबनान के लोगों को एक संदेश देना चाहता हूं. इजरायल की लड़ाई आपके साथ नहीं है. हम हिज्बुल्लाह के साथ लड़ रहे हैं, जो कि लंबे समय से आपको ह्यूमन शिल्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. वो आपके लिविंग रूम में रॉकेट और गैराज में मिसाइल रख रहा है. उनसे हमारे देश के नागरिकों पर हमले कर रहा है. अपनी सुरक्षा के लिए हमें अब इन हथियारों को नष्ट करने का समय आ गया है. इसलिए आपको चेतावनी दी जा रही है कि आप सभी हिज्बुल्लाह से दूर हो जाएं. कृपया अभी सुरक्षित इलाकों में चलें जाएं.”
रविवार को हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर किए ताबड़तोड़ सैकड़ों हवाई हमले
इससे पहले रविवार को हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तड़के हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इन हमलों के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा था कि हिज्बुल्लाह लगातार उनके लोगों पर निशाना बना रहा है. रविवार की सुबह जेजेरेल घाटी में 140 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे गए हैं.