Vayam Bharat

पिक अप वाहन में चैंबर बनाकर कर रहे थे उड़ीसा से गांजा की तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: घुमका थाना क्षेत्र के मोंहदी चौक में अवैध गांजा तस्करी करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 65 किलो गांजा जप्त,गांजा की तस्करी उड़ीसा से मध्य प्रदेश जबलपुर तक की जा रही थी,पुलिस ने गांजा बेचने वाले से लेकर तस्करी करने और खरीदने वाले तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुक्तर से सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी की जा रही है जिसके आधार पर साइबर सेल और भूमिका थाना पुलिस के द्वारा पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन टाटा दी को घेराबंदी कर रुकवाया गया,जिसमें दो आरोपी धनराज पटेल और बेद बेरा दो आरोपियों को पकड़ा गया.

फिल्मी स्टाइल में आरोपियों द्वारा वाहन के ट्रॉली के नीचे एक चैंबर बनाकर लगभग 64 नग खाकी पैकेट में गांजा रखा गया था,जिसको पुलिस ने बरामद किया है 65 किलो 565 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 983000 है को जप्त किया गया और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है.

आरोपियों द्वारा इसकी तस्करी की जा रही थी,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार और गांजा खरीदने वाले युवक को मध्य प्रदेश जबलपुर से गिरफ्तार किया है साथी ही पुलिस ने इनके बीच मेडिएटर का काम करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है.

गांजा तस्करी करने के नए-नए तरीके गांजा तस्करों के द्वारा किया जा रहा है टाटा डीआई में अलग से चैंबर बनाकर गांजा छुपा कर की जा रही थी पुलिस को शक होने और सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

 

Advertisements