Vayam Bharat

VIDEO: लंदन की सड़कों पर सेना के 5 घोड़ों ने मचाया कोहराम, 4 लोग घायल, घोड़ों के शरीर से निकला खून, मुश्किल से हुए काबू

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार (24 अप्रैल) को खून से लथपथ कुछ घोड़ों को दौड़ते नजर आए. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक ये घोड़े ब्रिटिश सेना के हैं, जो राजपरिवार की सुरक्षा संभालने वाली टुकड़ी में शामिल हैं.

Advertisement

घोड़े सेंट्रल लंदन की एल्डविच रोड पर दौड़ रहे थे, जिससे वहां का ट्रैफिक जाम हो गया. इन घोड़ों ने 4 लोगों को घायल कर दिया और कई बस और कारों को नुकसान पहुंचाया.

ब्रिटिश सेना ने मुताबिक, घोड़े लाइफ गार्ड्स की टुकड़ी के हैं. यह टुकड़ी ब्रिटेन के राजपरिवार के सुरक्षा में तैनात रहती है. बुधवार सुबह 6 सैनिक इन घोड़ों को डेली रुटीन के लिए रिहर्सल करा रहे थे. वहीं पर पास में निर्माण कार्य हो रहा था. निर्माण कार्य से कुछ कॉन्क्रीट गिरे, जिसे देखकर घोड़े डर गए और उन्होंने तेज दौड़ लगा दी.

हालांकि बाद में उन्हें काबू करके वापस कैंप में ले जाया गया है. घोड़ों को बकिंघम पैलेस से एक मील से भी कम दूरी पर हाइड पार्क बैरक में रखा गया है. इस घटना के कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें एक घोड़े को खून में लथपथ देखा जा सकता है.

Advertisements