छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में धर्मांतरण के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चंगाई सभा के आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। यह मामला भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया का है।
जानकारी मुताबिक, बुंदिया में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि मंगल टोप्पो के घर में आयोजित चंगाई सभा में उसे बुलाया गया था। सभा में मौजूद पादरी और अन्य लोगों ने उसे बीमारी ठीक करने का वादा किया। साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन भी दिया।
पुलिस ने पांचों को जेल भेजा
वे गांव में इस तरह की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण कराने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।