मंदसौर की शनि विहार कॉलोनी फेस-1 के मदारपुरा इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात उपद्रवियों ने गली में खड़ी पांच बाइक को गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय निवासियों को जब घटना की जानकारी मिली, तब तक बाइक क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। लोगाें का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं और क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता है।
लोग बोले- आरोपियों पर कार्रवाई करे पुलिस
लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और लोगों को नुकसान न उठाना पड़े। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मौके का मुआयना कर लिया गया है, आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।