श्योपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 5 गायों की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा परिवार

श्योपुर: जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गढ़ला गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गांव के निवासी हरिचंद पटेलिया की पांच दुधारू गायों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना उस समय घटी जब सभी गायें खराब मौसम के चलते एक जगह पर बैठी हुई थीं और अचानक आकाशीय बिजली गिर गई.

हादसे की सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस और स्थानीय पटवारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी महेंद्र धाकड़ ने बताया कि मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हरिचंद पटेलिया ने बताया कि इन गायों की कीमत लगभग एक लाख रुपये थी, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और वे गहरे सदमे में हैं.

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए. प्रशासन की ओर से राहत राशि देने का आश्वासन दिया गया है.

Advertisements