सुपौल: जिले के निर्मली अंचल स्थित डगमारा वार्ड 5 में अचानक आग लगने से पांच परिवारों के आवासीय घर सहित करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग की चपेट में आने से महेंद्र यादव के पुत्र कामेश्वर यादव झुलस गए. आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जमीन के कागजात समेत सभी सामान नष्ट हो गए.
पीड़ित परिवारों में राजो देवी (पति महेंद्र यादव), सुनीता देवी (पति कामेश्वर यादव), मसोमात सरस्वती देवी (पति स्व. सोती लाल यादव), देवकी देवी (पति देवेंद्र यादव) और सुनीता देवी (पति जयप्रकाश यादव) शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहायता की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ जल चुका था. इस भयावह घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने और बेघर परिवारों के लिए भोजन व आवास की व्यवस्था करने की मांग की है.
शनिवार सुबह निर्मली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, डगमारा के मुखिया गंगा प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया. उन्होंने प्रशासन से पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.
निर्मली अंचल अधिकारी (सीओ) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.