पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 26 पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों की इस घिनौनी हरकत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश और गुस्सा है. पाकिस्तान से हर तरह के सम्बन्ध खत्म करने की मांग की जा रही है और क्रिकेट का मुद्दा इसमें अहम है. बीसीसीआई से मांग की जा रही है कि वो पाकिस्तान के साथ किसी भी टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दे. अगर ऐसा होता है अगले एक साल के अंदर ही 5 ऐसे मुकाबले हैं, जो रद्द हो सकते हैं.
BCCI उठाएगी बड़ा कदम?
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 12 साल से बाइलेटरल क्रिकेट बंद है. मगर इसके बावजूद दोनों देश की टीम सिर्फ आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुकाबलों में टकराती रही है और इसे लेकर भी हर बार किसी न किसी स्तर पर विरोध होता रहा है. मगर 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की घटना ने एक बार फिर विरोध की इस आवाज को तेज कर दिया है. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में भी खेलना बंद करे.
बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठाया है और उन अटकलों को भी खारिज कर दिया गया है कि बोर्ड ने आईसीसी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वो भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखें. अभी तक तो ऐसा नहीं हुआ है, मगर इस तरह का कदम उठाने पर अगले एक साल के अंदर 5 मुकाबलों पर सबसे बड़ा खतरा मंडराएगा, जिसमें एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप और सीनियर टीम से लेकर जूनियर टीम तक शामिल हैं.
एक साल में रद्द होंगे ये 5 मैच?
सबसे पहले इस साल मेंस एशिया कप खेला जाना है, जिसकी मेजबानी वैसे तो भारत को ही करनी है लेकिन इसका पूरी तरह भारत में खेला जाना तय नहीं है. पिछले कुछ एशिया कप के शेड्यूल पर नजर डालें तो उनमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता रहा है और फिर सुपर-4 राउंड में भी उनकी टक्कर होती रही है. ऐसे में एशिया कप के कम से कम 2 मुकाबले रद्द हो सकते हैं. फिर इसी साल महिला वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में खेला जाना है, जो राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान को भी एक-दूसरे से भिड़ना होगा. मगर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट रद्द होने की स्थिति में टीम इंडिया को ये मुकाबला छोड़ना पड़ सकता है.
ये सिलसिला सिर्फ यहीं पर नहीं रुकेगा. अगले साल मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसमें भी ज्यादातर मौकों पर भारत-पाकिस्तान की टक्कर होती रही है. मगर मौजूदा हालात में ये साफ है कि भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा जाएगा, जिससे कम से कम ये एक और टक्कर देखने को नहीं मिलेगी. इसके सबसे बड़ा मुकाबला अगले साल मेंस टी20 वर्ल्ड कप है, जो भारत में ही होना है. पिछले हर टी20 वर्ल्ड कप की तरह भारत और पाकिस्तान को इस बार भी एक ही ग्रुप में रखे जाने की उम्मीद है लेकिन मौजूदा हालात के बाद अगर BCCI इससे इनकार करती है तो यहां भी भारत-पाकिस्तान का एक तय मुकाबला नहीं हो पाएगा.