ग्वालियर: बाल सुधार गृह से 5 बाल अपचारी भागे, हत्या सहित अन्य मामलों में थे बंद

ग्वालियर। बाल सुधार गृह से हत्या सहित अन्य सनसनीखेज मामलों में बंद पांच बाल अपचारी भाग गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अलसुबह करीब साढ़े बजे यह घटना हुई।

Advertisement

बाल अपचारी लगातार तीसरी बार भागे
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित बाल सुधार गृह से एक बार फिर बाल अपचारी भाग निकले। लगातार यह तीसरी घटना है जिसमें बाल अपचारी भाग गए।

6 दिन पहले भी किया था ऐसा प्रयास
उल्‍लेखनीय है कि इनमें से दो बाल अपचारी ने करीब 6 दिन पहले भी बाल सुधार गृह से भागने का प्रयास किया था।पता चला है कि एक कमरे में 8 बाल अपचारी थे इनमें से पांच बाल अपचारी अपने कमरे में से एक-एक कर बाहर निकले। इसके बाद वे रोशनदान को तोड़कर भाग गए।

र्व डीजीपी की नातिन के हत्यारे भी भाग गए थे
इससे पहले बाल सुधार गृह से ही ग्वालियर में हुई पूर्व डीजीपी की नातिन की हत्या के आरोपित भी भाग गए थे। इन घटनाओं के बाद बाल सुधार गृह प्रबंधन कटघरे में है।

पहले कैमरा घुमाया, फिर भागे
बाल अपचारी भागने की योजना तीन दिन से बना रहे थे। जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो यह हक़ीक़त सामने आई। बीती रात भागने से पहले सीसीटीवी कैमरा घुमाया। हालाँकि यह भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद यह लोग भाग गए। जब सुबह 5 बजे कर्मचारी जागे तब बाल अपचारियों के भागने का पता लगा।

Advertisements