जेके लक्ष्मी सीमेंट में 5 लाख 85 हजार का गबन:दुर्ग से महाराष्ट्र भेजा जा रहा था सीमेंट, ट्रांसपोर्ट कंपनी का सुपरवाइजर गिरफ्तार

दुर्ग जिले के नंदनी पुलिस ने जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री से निकले कंसाइनमेंट को दूसरी जगह बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी सीमेंट कंपनी में काम करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी का मैनेजर है।

Advertisement

नंदिनी पुलिस के मुताबिक, जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी से 1300 बैग सीमेंट दिए गए ऑर्डर पर निकली थी, लेकिन वो बीच रास्ते से गायब हो गई। जिसकी कीमत 5 लाख 85 हजार रुपए है। सुपरवाइजर किशोर कुमार कौशल और महेश कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि, जैन ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सीमेंट को भेजा गया था।

महाराष्ट्र भेजा जा रहा था सीमेंट

सीमेंट को ईमरान पारिक के ट्रक में लोड किया गया था। जिसे ड्राइवर जय प्रकाश यादव ट्रक क्रमांक CG 06 GQ 7201 में 700 बैग सीमेंट को लोडकर निकला था। वो वर्धा वेयर हाउस महाराष्ट्र के लिए और बुसरा मोकाती के लिए निकला था।

वहीं दूसरा ट्रक CG15 DC 7860 का ड्राइवर जागीर अली 600 बैग सीमेंट को कापसी वेयर हाउस महाराष्ट्र के लिए लेकर निकला था। दोनों ट्रकों में 5 लाख 85 हजार रुपए का सीमेंट लोड था, जो जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी अहिवारा से निकले थे।

कंपनी सुपरवाइजर को बनाया गया मुख्य आरोपी

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि, ट्रकों को जहां पहुंचना था, वहां न पहुंचाकर दूसरी जगह भेजकर बेच दिया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर किशोर कुमार कौशल को मुख्य आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना कबूल लिया है। आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 1300 बैग सीमेंट कीमती 5,85,000 रुपये बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की गई है।

सीमेंट दुकान से लाखों की सीमेंट की चोरी आरोपी गिरफ्तार

नंदनी पुलिस ने एक सीमेंट दुकान से 12 लाख 73 हजार 359 रुपए की सीमेंट चोरी कर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। अहिरवारा निवासी डॉ. मुकेश खुबवाली ने दो साल पहले मामला दर्ज कराया था। उसने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 8 अक्टूबर 2022 के बीच उसकी दुकान के सेल्समैन लोमस यादव (39) निवासी डोगरिया थाना नंदनी नगर ने 12 लाख 73 हजार 359 रुपए की सीमेंट का गबन कर फरार हो गया है। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

Advertisements