अमेठी में डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की कार-बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश: अमेठी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र और अमेठी के रहने वाले हैं. शिवरतनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम उसरहा से अहोरवा भवानी मार्ग पर कार्रवाई की. पकड़े गए आरोपियों में इमरान (22), मोहम्मद अरबाज (23) और सलमान (22) मेहताब और मुन्ना शामिल हैं. दो अन्य आरोपी सद्दाम और मंगा पासी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

Advertisement1

तलाशी में आरोपियों से एक बांका, 12 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक हथौड़ी, एक पेचकस, एक प्लास और चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल (UP 36 D 5504) बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पांचों मिलकर रेकी कर गैंग बनाकर चोरी और डकैती करते थे. इमरान ने खुलासा किया कि उसने सद्दाम के साथ मिलकर अयोध्या के सहादतगंज में प्लाईओवर के पास से अल्टो कार (UP 70 Z 5572) चोरी की थी. इसी कार से गैंग ने बाराबंकी के कोटवा सड़क, रामसनेही घाट और अयोध्या के पलिया जगमोहन इनायतनगर से बकरियां चोरी कीं.

चोरी की बकरियां मेहताब के घर ले जाकर मुन्ना (चिकवा) को बेच देते थे. बिक्री से मिले पैसे आपस में बांट लेते थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. गैंग के दो अन्य सदस्य मेहताब और मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए मठ नहर पुलिया पर टीम तैनात की गई थी, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Advertisements
Advertisement