मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस एक्शन में है. अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन सभी लोगों से वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पहले महिला के पति के साथ मारपीट की थी.
इसके बाद उसे बंधक बना कर डाल दिया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ एक घंटे तक गैंगरेप किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं. जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसे जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं उसके बाकी चार साथियों की तलाश में दबिश तेज कर दी है. इसी क्रम में पुलिस ने 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.इस पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपियों की शराब पार्टी का एक वीडियो भी हाथ लगा है.
यह है मामला
बताया जा रहा है कि यह वीडियो वारदात के ठीक पहले का है. इसी के साथ पुलिस अब उस वीडियो की भी तलाश कर रही है, जो आरोपियों ने वारदात के वक्त बनाया था. पुलिस के मुताबिक सोमवार को युवा दंपत्ति रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र में भैरव बाबा पहाड़ क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए थे. ये लोग मंदिर से थोड़ी दूर पहाड़ी नाले के पास बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी नशे की हालत में पहुंचे और महिला के पति के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते आरोपियों ने महिला के पति को बंधक बना लिया और महिला को घसीटते हुए थोड़ी दूर ले जाकर उसके साथ बारी बारी से गैंगरेप किया था. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने करीब एक घंटे तक वारदात को अंजाम दिया.
मामले की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
इसके बाद आरोपी उसे उसी हाल में छोड़ कर फरार हो गए थे. आरोपियों ने जाते जाते पुलिस के पास जाने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी. रीवा पुलिस के मुताबिक महिला ने मंगलवार की सुबह पुलिस में सूचना दी थी. इस सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों में से एक के हाथ और छाती पर टैटू बना है. इस इनपुट के आधार पर पुलिस और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.