बिहार के बेगूसराय में 5 सेकंड के वायरल वीडियो ने युवक को जेल पहुंचा दिया. दरअसल प्रशासन की लाख कड़ाई के बावजूद हथियार के साथ वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला सिंघौल थाना क्षेत्र से सामने आया है.
यहां नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 सिंघौल डीह निवासी गोपी दास के बेटे अमन कुमार का एक शादी समारोह में पिस्तौल लहराते हुए डांस करने का 5 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर विडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मनीष ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए डांस का वायरल वीडियो मिला था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने हथियार का प्रदर्शन किए जाने के संबंध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि बेगूसराय में आए दिन लोग हथियार के साथ न सिर्फ वीडियो बनाते हैं बल्कि खुद वायरल भी करते हैं. पुलिस भी लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजती है. इसके बावजूद लोग हथियार लहराने और वीडियो वायरल करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसी साल अगस्त में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां यूपी के लखीमपुर खीरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां एक नाबालिग लड़का कांवड़ियों के बीच डांस करते करते पिस्टल लहराने लगा. पुलिस ने बताया कि 15 साल के लड़के को गुब्बारा फोड़ने वाली पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया था. पूछताछ और हिदायत के बाद उसे माता-पिता को सौंप दिया. आरोपी कांवड़ियों के बीच पहुंचकर वीडियो बना रहा था.