जैसलमेर में पकड़े गए 5 संदिग्ध, पुलिस ने आमजन से की सामरिक स्थानों पर न जाने की अपील 

राजस्थान के जैसलमेर जिले में सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के पास संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर सभी थानाध्यक्षों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा गया था.

इसी क्रम में सदर थाना, शाहगढ़, पोकरण और कोतवाली थाना की टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए इन संदिग्धों को पकड़ा. सदर थाना पुलिस ने दीने खां और मुरीद खां को, शाहगढ़ पुलिस ने रबन खां को, पोकरण पुलिस ने शेख सोनू फरहान और शाहदत अली को गिरफ्तार किया. ये सभी सामरिक क्षेत्रों के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए.

संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 5 युवक गिरफ्तार

इ सभी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य संदिग्ध से संयुक्त पूछताछ की जा रही है जिसकी गतिविधियां भी संदेहास्पद पाई गई हैं.

पुलिस ने लोगों से सामरिक स्थानों पर न जाने की अपील की

जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वो बिना कारण सामरिक स्थलों के आसपास न जाएं और सरकारी एजेंसियों की गतिविधियों की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी न करें. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर भी उनकी नजर है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement