इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 5 से 6 वर्षीय घायल बाघ का किया गया रेस्क्यू, शिकारियों में जाल में फंसा था टाइगर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर बफर रेंज  के कांदुलनार, मोरमेड़ और तोयनार गांवों के बीच घने जंगल में एक घायल बाघ  का रेस्क्यू किया गया है. इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 5 से 6 वर्षीय घायल बाघ का रेस्क्यू हुआ. जानकारी के अनुसार, बाघ शिकारियों के जाल में फंस गया था. घटना जिला मुख्यालय से 25-30 किमी की दूरी पर हुई थी. वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और बाघ को शिकारी द्वारा लगाए गए तार में से छुड़ाया गया.

Advertisement

इंद्रावती टाइगर रिजर्व में हुआ रेस्क्यू

घटना बीजापुर बफर रेंज के कांदुलनार, मोरमेड़ और तोयनार गांवों के बीच घने जंगल में हुई. ये बीजापुर मुख्यालय से 25-30 किलोमीटर दूर है. इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 5 से 6 वर्षीय घायल बाघ का रेस्क्यू किया गया है. बताया गया कि शिकारियों द्वारा लगाए गए तार के फंदे में फंसने से बाघ के दोनों पिछले पैर बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके घावों में सड़न और कीड़े पड़ गए थे. वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रैंकुलाइज कर तार का फंदा हटाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल सफारी क्षेत्र में इलाज के लिए भेजा है.

Advertisements