Left Banner
Right Banner

गुजरात में बंधक बनाए गए धमतरी के 5 मजदूरों की हुई घर वापसी, महापौर की तत्परता और सूझबूझ से बची जान

कुरुद: गुजरात में बंधक बनाए गए धमतरी के 6 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो गई है. निगम महापौर के प्रयास से सभी बंधक को गुजरात से छुड़वाकर वापस धमतरी के अपने घर सोरिद वार्ड पहुंचा दिया गया है, जहां महापौर की उपस्थिति में सभी 6 युवकों से चर्चा की गई. बता दें कि धमतरी शहर के सोरिद वार्ड के 5 और अन्य जगह के एक युवकों को एक दलाल काम दिलाने के बहाने अपने साथ गुजरात लेकर गया. जहां दलाल, युवकों को गुजरात के अहमदाबाद स्थित टाइल्स फैक्टरी में छोड़कर आ गया.

वहीं जब युवकों ने राखी पर घर आने की बात कही तो सभी को बंधक बना लिया गया और मोबाइल फोन छीनते हुए मारपीट की गई. इस दौरान एक युवक वहां से भागने में सफल रहा, धमतरी आने के बाद युवकों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर मदद की गुहार लगाई.

महापौर रामु रोहरा ने वापस लाने की पहल

परिजनों का कहना है कि थाने में शिकायत के बाद भी कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने धमतरी नगर निगम के महापौर रामु रोहरा से मुलाकात की. महापौर रामु रोहरा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा की. साथ ही फैक्टरी के मैनेजर से बात कर युवकों को छोड़ने के लिए कहा और नहीं छोड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात महापौर ने कही थी. जिसके बाद बंधक सभी युवकों को वहां से रिहा किया गया और आज महापौर के प्रयासों से सभी की घर वापसी हुई. जिस पर परिजनों और वार्डवासियों ने महापौर का आभार जताया है.

Advertisements
Advertisement