छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तालाब में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार शाम वह घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते तालाब तक पहुंच गया और डूब गया। आंधी-तूफान के बाद जब दादा उसे ढूंढते हुए तालाब पहुंचे, तो मासूम का शव पानी में तैरता मिला। डूबने की ठीक-ठीक वजह अभी साफ नहीं है।
गांव के रामा देशमुख ने बताया कि गांव का नवा तालाब बेहद खतरनाक हो गया है। पिछले 15 सालों में ही 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ साल पहले एक मछुआरा अपने जाल में फंस कर मर गया था। इस घटना के बाद से ग्रामीण और सहम गए हैं।
घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढने निकले
बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी हीरालाल साहू का 5 साल का बेटा भीमेश साहू घर से 100 मीटर दूर स्थित तालाब के पास खेल रहा था। परिजनों ने इसे गंभीरता से नहीं मिला। लेकिन जब काफी देर तक घर नहीं लौटा और मौसम अचानक बदलने लगा तब दादा ढूंढते हुए तालाब के पास पहुंचे। जहां बच्चे को डूबा हुआ देखा।
अस्पताल लेकर पहुंचे, बच्चे की मौत हो चुकी थी
मासूम के दादा दौड़ते हुए पहले बच्चे को लेकर घर पहुंचे। वहां से सीधा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरा गांव में मातम छा गया। लेकिन किसी नें बच्चे की मां और घर की महिलाओं को बच्चे की खोने की जानकारी नहीं दी। पिता और परिजन थाने में बिलख बिलख के रोते रहे।
बेटे ने कहा था – मुझे गाड़ी में घुमाने ले जाना
मासूम के पिता हीरालाल ने बताया कि वह भोजन करने जब घर गया था तब वह कह रहा था मुझे बाइक में घुमाने ले जाना। मैं खेत मे ट्रैक्टर चला रहा था, तभी गांव के एक व्यक्ति ने मुझे फोन कर पूछा कि आपका बच्चा कैसा है। मैं घबरा गया, जब घर फोन लगाया तब बच्चे की डूबने की जानकारी हुई। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला हमनें अपना बेटा खो दिया है।
टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि मासूम के शव को मर्च्युरी में रखवाया गया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।