तेलंगाना के कोरुट्ला शहर में पांच साल की एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है. शनिवार (5 जुलाई, 2025) की शाम अज्ञात व्यक्ति को आकुला हितिक्षा नाम की बच्ची की लाश पड़ी मिली. यह घटना कोरुट्ला के आदर्शनगर इलाके की है.
मासूम बच्ची हितिक्षा शाम के वक्त घर से गायब हो गई थी. माता-पिता ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. बाद में पड़ोस के एक घर के बाथरूम में उसकी लाश पड़ी मिली. बच्ची का गला रेत दिया गया था और पूरा कमरा खून से लथपथ था. घर का मालिक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इलाके में डर का माहौल
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है और साथ ही डर का भी माहौल है. अभिभावकों की मांग है कि हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए.
मासूम बच्ची की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल
5 साल की बच्ची की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है और एक्स पर ट्रेंड कर रहा है. मामले को लेकर लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जांचकर्ताओं का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल मामले की गहराई से जांच चल रही है और पुलिस स्थानीय लोगों से सुराग जुटा रही है.