वॉटरफॉल में सेल्फी के चक्कर में फंसे 5 युवक-युवतियां: चेतावनी के बावजूद पहुंचे अंदर, रस्सी से हुआ रेस्क्यू

कोरबा जिले के देवपहरी जलप्रपात में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सेल्फी पॉइंट पर फोटो खींचने गए तीन युवतियां और दो युवक अचानक बढ़े जलस्तर के कारण बीच में फंस गए। बता दें कि वाटर फॉल में चेतावनी बोर्ड लगा था, बावजूद इसके सभी दोस्त वहां तक चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। संयुक्त रेस्क्यू टीम को पानी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं।

ग्रामीणों की मदद से देर रात तक चले रेस्क्यू में सभी युवक-युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रात में अंधेरा होने से रेस्क्यू में दिक्कतें आई। लगभग 300 मीटर रस्सी के सहारे एक-एक कर सभी बाहर आ गए।

कार से सभी घूमने आए थे

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी ब्रेडिंट मिंज के नेतृत्व में ये रेस्क्यू चलाया गया। जलप्रपात में फंसे युवक-युवतियां संजय नगर और मिशन रोड के रहने वाले हैं। वे कार से घूमने आए थे। कुछ लोग जलस्तर बढ़ता देख बाहर आ गए, लेकिन पांच लोग वहीं रुक गए और फंस गए।

चेतावनी बोर्ड के बावजूद लापरवाही

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। बता दें कि इस जलप्रपात में यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद लोग यहां लापरवाही बरतते हैं।

जिला प्रशासन ने वहां सांकेतिक बोर्ड भी लगाया गया है कि गहरे पानी में न जाए, समय रहते बाढ़ आने से पहले निकल जाए, वहीं कुछ डेंजर जोन भी बनाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही करते हैं।

 

Advertisements
Advertisement