चिक्का तिरुपति मंदिर का प्रसाद खाकर अस्पताल पहुंचे भक्त, 50 लोग बीमार

कर्नाटक में चिक्का तिरुपति मंदिर के मेले में बीते रविवार को प्रसाद वितरण किया गया था. इस प्रसाद को खाने के बाद 50 से अधिक श्रद्धालु बीमार पड़ गए. मामला हासन जिले के मालेकल तिरुपति गांव में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का है. यह मंदिर चिक्का तिरुपति के नाम से प्रसिद्ध है.

Advertisement

दरअसल, यहां मेला लगा हुआ था और मेले में हजारों लोग आए थे. इसी दौरान एक निजी संस्था ने श्रद्धालुओं को दही और गर्म पानी का प्रसाद वितरित किया. रविवार शाम 7.30 बजे से प्रसाद वितरित किया गया. अनुमान के मुताबिक, करीब डेढ़ हजार लोगों को प्रसाद वितरण किया गया.

इस प्रसाद को खाने के बाद अगले दिन सोमवार को 50 से ज्यादा लोग बिमार हो गए. उन्हें पेट दर्द और उल्टी शुरू हो गई. बीमार लोगों के इलाज के लिए अरसीकेरे तालुका अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमार हुए लोगों में से 30 लोगों का इलाज चल रहा, जबकि 20 लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं.

प्रसाद के नमूने को जांच के लिए भेजा

तालुका प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वितरण किए गए खाने के नमूने को लेकर जांच के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं को तुरंत इलाज मिलने से खतरे से बचा लिया गया.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिस दौरान राज्य के ही मंदिरों में प्रसाद या भोजन वितरण के बाद जिन लोगों ने उसे खाया है, वह बीमार पड़ गए. कुछ घटनाओं में बीमार की मृत्यु भी हो गई है. अब इसी तरह की एक और घटना ने श्रद्धालुओं में गंभीर चिंता पैदा कर दी है.

2018 में भी चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के सुलवाडी गांव में किच्चुगुट्टी मरम्मा मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 100 से अधिक भक्त बीमार पड़ गए. 17 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, जांच से पुष्टि हुई कि किच्चुगुट्टी मरम्मा मंदिर घटना में प्रसादम में जानबूझकर जहर मिलाया गया था.

Advertisements