छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर से 50 किलो वजनी दान पेटी चोरी हो गई है। यह घटना 3 अगस्त की रात की बताई जा रही है।
सावन के अंतिम सोमवार को देर रात तक मंदिर में भक्तों और कावड़ियों की भारी भीड़ थी। चोरों ने इसी भीड़ का फायदा उठाकर दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी ने सुबह जब देखा तो दान पेटी गायब थी।
पुजारियों ने आसपास तलाश करने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का अनुमान है कि चोरी एक से अधिक लोगों ने की होगी, क्योंकि 50 किलो वजनी दान पेटी को एक व्यक्ति द्वारा ले जाना मुश्किल है।
नगरी थाना प्रभारी चक्रधर बाघ ने बताया कि कोटाभर्री के कोटेश्वर महादेव मंदिर से दान पेटी चोरी की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि अभी यह अनुमान नहीं लगाया गया है कि दान पेटी में कितनी राशि थी। पुलिस जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सावन के महीने में इस मंदिर में कावड़ यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। विशेषकर सोमवार को भक्तों की संख्या अधिक होती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।