Left Banner
Right Banner

50 हजार लोगों ने छोड़ी नौकरी, लाखों पर खतरा… क्या है ट्रंप-मस्क का ‘छंटनी प्लान’ जिससे US में गहराया संकट

राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से दुनिया के कई देशों में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी माहौल गर्माया हुआ है. ताजा मामला नौकरियों को लेकर है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल एजेंसियों को सरकारी कर्मचारियों की व्यापक छंटनी का रोडमैप तैयार करने का आदेश दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी के बाद नई भर्तियों को भी सीमित करने की योजना बनाई जाएगी.

बड़े पैमाने पर होगी छंटनी और घटेगी भर्ती

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी योजना बनाने के लिए कहा गया है कि जितने भी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनके बदले में एक चौथाई लोगों को ही नई भर्ती के रूप में रखा जाएगा. यानी अगर 4 लोगों की नौकरी जाती है तो नई भर्ती केवल एक ही होगी. ट्रंप के इस फैसले से पहले ही अमेरिका में अनिश्चितता का माहौल देखा जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही हफ्तों में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने नौकरी छोड़ दी है. लाखों लोगों की नौकरी जाने का खतरा गहरा गया है.

सरकारी कर्मचारियों की संख्या घटाने के इस फैसले के पीछे एलन मस्क का हाथ माना जा रहा है. जिन्हें राष्ट्रपति ने सरकारी कार्यक्षमता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा है. दरअसल, संघीय कानून के तहत प्राइवेट कर्मचारियों की नौकरी भी सुरक्षित रहती है. ऐसे में प्राइवेट नौकरियों पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

प्राइवेट सेक्टर पर होगा बुरा असर

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन की इस योजना से अमेरिका और दुनिया में निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौकरी छिनने का खतरा पैदा हो सकता है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के चीफ इकोनॉमिस्ट आउटलुक के अनुसार, इस साल यूरोप सहित कई क्षेत्रों में चुनौतियां आने की संभावना है.

हजारों लोगों की नौकरी गई, लाखों पर खतरा

अमेरिकी वेबसाइटों को खंगालने पर पता चलता है कि संघीय फंडिंग में कटौती के बाद से पिछले दो हफ्तों में हजारों लोगों की नौकरी गई है. दरअसल, 7.5 मिलियन से अधिक अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां सीधे संघीय सरकार से जुड़ी हैं.

USAID में बड़ी कटौती

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) व्यापक छंटनी को मजबूर है. वह अपनी वर्तमान 10,000 वैश्विक कर्मचारियों में से केवल 294 कर्मचारियों को ही रखेगा. USAID को अपने वाशिंगटन मुख्यालय को बंद करने के लिए भी कहा गया है.

इन राज्यों में बुरा असर

फेयटविल, उत्तरी कैरोलिना और ऑस्टिन में कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों की नौकरियां रद्द की गई हैं. वेस्ट वर्जिनिया में भी छंटनी हुई है.

क्यों नौकरियां छीन रहे हैं ट्रंप

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में बिजनेसमैन एलन मस्क का बड़ा दखल देखा जा रहा है. मस्क ने मंगलवार को यह वादा किया कि वह सरकार में धोखाधड़ी और फिजूल खर्जी की पहचान करके 1 ट्रिलियन डॉलर की बचत करेंगे. जो कि कुल संघीय खर्च का लगभग 15% होगा. इसी मकसद के तहत मस्क नौकरियों को भी कम कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement