500 का नोट 250 में… इंस्टा पर बनाते ग्राहक, फिर नकली नोट बेच देते; सहारनपुर से 5 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस को नकली नोट छापने और सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने शहर के अंदर नकली नोटो का कारोबार करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नकली नोट बनाकर उन्हें शहर में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.59 लाख के नकली नोट बरामद किए है , इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 कलर प्रिंटर, फोटो कटर, 20 कोरे पेपर सिक्योरिटी थ्रेड के, 52 शीट पर बने नोट और 6 आधार कार्ड बरामद किए है. आरोपी अपने इंस्टाग्राम के जरिए नोटो के लिए ग्राहक ढूंढते थे और उन्हें 500 के असली नोट के बदले 500- 500 के दो नकली नोट दिया करते थे.

सहारनपुर के एसपी सिटी व्योम बिंदल ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि सहारनपुर की कुतुबशेर पुलिस सदर पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम ने दो दिन पहले रूबल और वंश नाम के दो युवकों को 2.59 लाख की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था. रूबल और वंश से की गई पूछताछ के बाद कुछ नाम और प्रकाश में आए थे, जिसके बाद पुलिस ने लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर के सामने खाली पड़े क्वाटर में छापेमारी करते हुए, वहां से कानपुर के शशि उर्फ सर्वेश, गोरखपुर के नवीन पासवान और हरियाणा के कर्णवीर नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया पर लोगों को देते थे लालच

एसपी सिटी सहारनपुर व्योम बिंदल ने बताया कि रूबल और वंश से पूछताछ में पता चला था कि वो दोनों इन तीनों आरोपियों से ही नोट खरीदते थे और उन्हें आगे सप्लाई करते थे. आरोपी विदेशी ऑनलाइन एप से सिक्योरिटी पेपर खरीद कर उनसे नकली करेंसी बनाने का काम कर रहे थे. इसके अलावा आरोपी सोशल मीडिया पर लोगों को लालच देकर उन्हें नोट बेचते थे. 500 के नकली नोट को आधे दाम में बेचा जा रहा था.

SP ने लोगों से की ये अपील?

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा की नकली नोट बेचकर ये लोग देश की इकोनॉमी को नुकसान पहुंचा रहे थे. आरोपियों के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इनके नेटवर्क में और कितने लोग हैं उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं एसपी सिटी ने लोगों से अपील की है कि कुछ लोग लालच देकर प्रलोभन दिखाकर ठगी और देश विरोधी काम कर रहे हैं. ऐसे लोग देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं. लालच और प्रलोभन भरे सोशल मीडिया के विज्ञापनों पर तुरंत भरोसा ना करें और यदि आपको लगता है कि आपके साथ कोई फ्रॉड करना चाह रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें.

Advertisements
Advertisement