ग्वालियर में छुट्टी के दिन भी हुई 500 रजिस्ट्रियां, भीड़ इतनी कि पुलिस बुलाने की मांग

ग्वालियर। पुरानी कलेक्टर गाइडलाइन में रजिस्ट्री कराने के लिए पंजीयन कार्यालय में रविवार को भी जमकर भीड़ रही। रजिस्ट्री का आंकड़ा 500 पर पहुंच गया। सुबह से देर रात तक रजिस्ट्री होती रहीं। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में भी काफी परेशानी आई। नवरात्र के चलते अधिक संख्या में लोग रजिस्ट्री कराने आ रहे हैं।

Advertisement

वहीं आज आखिरी दिन होने के चलते पंजीयन विभाग ने पुलिस फोर्स बुलाने की मांग की गई। जिसके चलते पंजीयन विभाग ने एसपी ग्वालियर को पत्र भी लिखा है। सोमवार को आखिरी दिन रजिस्ट्री का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। एक अप्रैल से पुराने संपदा सॉफ्टवेयर पर काम बंद हो जाएगा।

मंगलवार से लागू हो जाएगी गाइडलाइन

जमीन की कीमतों में औसतन 25 प्रतिशत के लगभग वृद्वि हुई है, जो गाइडलाइन मंगलवार से लागू हो जाएगी। बता दें कि नई कलेक्टर गाइडलाइन हर साल की तरह एक अप्रैल को लागू होती है। इस बार भी ग्वालियर जिले में कुल लगभग 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है।

प्रस्ताव भोपाल भेजे गए थे

इसको लेकर शनिवार को भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अनुशंसा पर मुहर लग गई। ग्वालियर से जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्तावों पर कलेक्टर की अनुशंसा होने के बाद प्रस्ताव भोपाल भेजे गए थे। उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठकों के बाद जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आठ मार्च को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

दावे-आपत्तियों पर हुई थी चर्चा

इसके बाद 15 मार्च तक दावे और आपत्तियों के लिए समय दिया गया। 32 दावे आपत्तियों पर बुधवार को अधिकारियों के बीच चर्चा की गई। बैठकों में जो प्रस्ताव तैयार किए गए थे, वही लगभग फाइनल किए गए हैं।

दावे आपत्तियों में आए सुझाव व सुधारों को गाइडलाइन के प्रस्तावों में शामिल किया गया। पिछली बार 2321 लोकेशन थीं, जो इस बार 2191 कर दी गईं हैं। इनमें लगभग 1600 के लगभग लोकेशनों पर वृद्धि हुई है।

Advertisements