Vayam Bharat

‘रोजाना कट रही 50 हजार गायें, अधिकारी खा रहे पैसा’: BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान..

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिला के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने ही सरकार के चीफ सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अधीन अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं. राज्य में हर दिन हजारों गाय कट रही हैं. इसकी शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. चारों तरफ लूट मची है और इस सबके मुखिया मुख्य सचिव हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता नंदकिशोर गुर्जर ने यह बात आरडसीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि, ‘हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं. ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं. सब लूट मची है. इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेटरी हैं. ये मेरी हत्या की तैयारी कर चुके हैं, 9 MM की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं.’ उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ये बात मुख्यमंत्री तक पहुंचे.

‘हमारी चीफ सेक्रेटरी से कोई बैर नहीं लेकिन…,’

लोनी से लगातार दो बार के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पहले किसी की गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी लेकिन आज हम दुखी हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में गौ वध किया जा रहा है. उन्होंने कहा क भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. पुलिस अधिकारी केवल राजनीति केवल राजनीति में लगे रहते हैं. इनका कोई भी काम फील्ड पर नहीं नजर आता है. बीजेपी नेता ने कहा कि चारों तरफ लूट मची है और कमिश्नर चिल्ला कर कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी साहब बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि इतनी ताकत हैं चीफ सेक्रेटरी के पास कि वो हमारी बात सुनकर मेरी हत्या भी करा सकते हैं. ये मेरी हत्या कराने की तैयारी भी करा चुके हैं. इसके लिए 9 एमएम की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारी चीफ सेक्रेटरी से कोई बैर नहीं है. न हम कभी मिले हैं और न ही उनसे बात होती है. उन्होंने कहा कि हम कई विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को हटाया जाएगा.

शास्त्री जी ने 25 पैसे के कारण दिया था इस्तीफा

गुर्जर ने कहा कि सीएम योगी तो अच्छे आदमी हैं. वो अपने जुबान के पक्के हैं लेकिन ऐसा लगता है कि नीचे के अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो गाजियाबाद नहीं छोड़ना चाहते हैं क्योंकि यहां उनकी कमाई ज्यादा होती है. गाजियाबाद में ज्यादा राजस्व मिलता है. इसके साथ ही बीजेपी ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने रेल मंत्री रहते एक कर्मचारी के 25 पैसे के हेराफेरी के कारण इस्तीफा दे दिया था.

Advertisements