प्रतापगढ़ की 51 मेधावी बालिकाएं बनी सीडीपीओ, दिया गया नियुक्ति पत्र

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ की 51 मेधावी बालिकाओं का चयन सीडीपीओ पद पर हुआ. यह महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आता है. इन सभी चयनित सीडीपीओ को नियुक्ति पत्र 27 अगस्त को प्रदान कर दिया गया. यह चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया. प्रदेश भर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों का चयन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जनपद प्रतापगढ़ की श्रेया पाण्डेय को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभागार में जिले की चयनित अन्य 50 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण एवं संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया.

विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने नव चयनित सीडीपीओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को महत्वपूर्ण दायित्व एवं कार्य का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया. मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा ने नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं से कहा कि बच्चों के पोषण/स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें जिससे समाज में महत्वपूर्ण स्थान आपका रहे.

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य ने आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि राय साहब, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज प्रतिनिधि राबिन पटेल व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे.

सीडीपीओ पद पर इनका हुआ चयन

नियुक्ति पत्र पाने वालों में सोनी पारवती, प्रतिभा देवी, अराधना साहू, अशिफा परवीन, अनामिका पाण्डेय, शिवानी शुक्ला, नेहा, डॉली सिंह, माही पटेल, नीलम पटेल, सुचिता सिंह, प्रगती श्रीवास्तव, संध्या वर्मा, अंकिता मौर्या, प्रीती यादव, अनुपम सिंह, पूजा पटेल, खुशबू तिवारी, अंकिता देवी, कु. पंकज सिंह, वन्दना गौतम, शिवानी श्रीवास्तव, तारा वर्मा, माला देवी, अनुभा देवी, ललिता देवी, कीर्ती तिवारी, पूनम मौर्या, रेखा पटेल, प्रतिमा वर्मा, रीना, सीमा यादव, वन्दना गौतम, राजेश्वरी, रितु मिश्रा, ममता गुप्ता, आस्था यादव, नीलम यादव, सीमा शर्मा, रोशनी, साक्षी पाण्डेय, नीलम सरोज, अकांक्षा सिंह, सपना गौतम, साक्षी सिंह, अस्मिता त्रिपाठी, शिवानी शुक्ला, नीतिका सरोज, दामिनी पाण्डेय व एकता सिंह के नाम शामिल है.

Advertisements
Advertisement