वाराणसी: धनतेरस के दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 51000 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. धनतेरस के दिन मिले इस नियुक्ति पत्र से युवाओं के चेहरों पर खुशी देखी गई वाराणसी में भी 200 से ज्यादा युवक युवतियों को आज नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, बरेका के सिनेमा हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में सबसे पहले जहां प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया. उसके बाद युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया, इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि आज बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी मिल रही है.
वहीं नियुक्ति पाने वाले युवक, युवतियों ने वयम् भारत के संवाददाता अमित शर्मा से बात करते हुए कहा कि, आज इस तरह से धनतेरस के अवसर पर हमें यह नियुक्ति पत्र मिला है, सच्चे मायने में हमारी पूजा सार्थक हुई है और मां लक्ष्मी इस नियुक्ति पत्र के रूप में हमारे घर आई है.अब हम दीपावली का त्योहार बहुत ही खुशी-खुशी मनाएंगे और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ हम लोगों को यह नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया.