प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोजगार मेला के तहत सरकारी विभागों में नए नियुक्त हुए 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. पीएम सरकारी विभाग में नियुक्त हुए युवाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. रोजगार मेले की इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के युवाओं को अलग-अलग सरकारी विभागों में रोजगार देकर देश की सेवा का मौका देना है.
यह रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया. इसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां की गईं. आज देश भर के युवाओं को रेल मंत्रालय , गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और अन्य विभागों और मंत्रालयों में अनेक पदों की नियुक्त के लिए नियुक्ति पत्र मिले हैं. देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.
The Rozgar Mela reflects our Government’s commitment to empowering the Yuva Shakti and making them catalysts in building a Viksit Bharat. https://t.co/2k3WDTVnJc
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2025
बिना पर्ची बिना खर्ची की पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ने कहा केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान लगातार जारी है. हमारी पहचान भी है बिना पर्ची बिना खर्ची. आज 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में पक्की नौकरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि ये युवा राष्ट्रनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसी तरह आप भी देश में अलग-अलग जगहों से देश की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा एक ही ध्येय होना चाहिए और वह है राष्ट्र सेवा. पीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर शुभकामनाएं दी.
हर देश में भारत के युवा शक्ति की गूंज
पीएम ने कहा कि हाल ही मैं पांच देशों की यात्रा करके आया हूं. उन्होंने कहा कि चारों तरफ हमारे देश की ही युवाओं की गूंज है. उन्होंने कहा कि विदेशों के साथ जितने भी समझौते भारत सरकार ने किए हैं, इन सभी समझौते से युवा वर्ग को ही फायदा होगा. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में नेचर ऑफ जॉब भी बदल रहा है. उसी के अनुसार भारत सरकार अपने देश के युवाओं को तैयार कर रहा है.
क्या है रोजगार मेला ?
रोजगार मेला भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जो देश के युवाओं को अलग अलग संस्थानों और विभागों में रोजगार देता है. इस मेले में नियोक्ता और नौकरी चाहने वाले लोग पदों के लिए आवेदन करने और साक्षात्कार देने के लिए एक साथ आते हैं. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने पहले एक बयान में कहा था कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच त्वरित और मजबूत संपर्क स्थापित करना है.