Vayam Bharat

51 की ब्राजीलियन हसीना का 31 साल के गार्ड ने चुराया दिल, शादी रचाने रोजी आ गई भिंड

भिंड: कहते हैं कि प्रेम जब परवान चढ़ता है तो सरहदें पार हो जाती हैं और ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के रहने वाले पवन गोयल के साथ. जिनके साथ शादी रचाने ब्राजील से एक युवती यहां पहुंची है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई फिर दोनों के बीच बातें और अब ब्राजील की रोजी पवन के साथ सात फेरे लेने के लिए भिंड पहुंची हैं. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज के लिए आवेदन भी कर दिया है.

Advertisement

गुजरात में पहली मुलाकात और फिर प्यार

मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले 31 वर्षीय पवन गोयल गुजरात के कच्छ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और वहीं ब्राजील से घूमने आईं 51 साल की रोजीनाइड सिकेरा से उनकी पहली मुलाकात 9 महीने पहले हुई थी. दोनों नहीं जानते थे कि यह मुलाकात जीवन भर के साथ में बदल जाएगी. पवन गोयल ने बताया कि “रोजी के ब्राजील लौटने के बाद वे दोनों फेसबुक पर जुड़ गए थे, दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ और एक दूसरे को पसंद करने लगे. धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच गई.”

गूगल ट्रांसलेटर ने दूर की समस्या

भिंड के पास नयापुरा गांव के रहने वाले पवन हिंदी भाषी हैं जबकि पुर्तगाली भाषा बोल कर अपना पूरा जीवन बताने वाली रोजी के बीच भाषा एक बड़ी समस्या थी. ऐसे में दोनों ने गूगल ट्रांसलेटर की मदद ली. धीरे धीरे बात समझ में आने लगी. दोनों ने इसके बाद वॉट्सअप पर फोन पर भी बातचीत शुरू की. धीरे धीरे ब्राजीलियन भाषा सीखने के बाद पवन और रोजीनाइड ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया और प्रेमिका रोजी 8 अक्टूबर को भारत आ गईं. यहां वे पवन और उनके परिवार के साथ रह रही हैं.

विशेष विवाह के लिए अनुमति का इंतज़ार

दोनों ही एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं लेकिन अलग देश अलग धर्म होने की वजह से कुछ समस्याएं हैं. इसलिए विशेष विवाह के लिए दोनों ने भिंड में अपर कलेक्टर न्यायालय में शादी के लिए आवेदन किया है.

इस शादी को लेकर विशेष न्यायिक अधिकारी और भिंड अपर कलेक्टर एलके पांडे का कहना है कि “इन प्रेमी युगल का आवेदन विशेष विवाह के तहत आया है जिस पर विचार किया जा रहा है यदि किसी तरह की समस्या या आपत्ति नहीं आती है तो इस पर आगे कार्रवाई होगी, साथ ही साथ इस संबंध में भारतीय और ब्राजीलियन दूतावास को भी जानकारी दी जा रही है.”

Advertisements