Left Banner
Right Banner

सुपौल के 53 सरकारी शिक्षकों का हुआ ऐच्छिक स्थानांतरण, जल्द होगा स्कूल आवंटन

सुपौल : पत्नी की पदस्थापना के आधार पर जिले के 53 शिक्षकों का तबादला उनके ऐच्छिक जिले में किया गया है. इन सभी शिक्षकों को 10 से 20 अप्रैल के बीच विद्यालयों का आवंटन कर दिया जाएगा. जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चंद चौधरी ने बताया कि पति-पत्नी के नौकरी के आधार पर हाल के दिनों में विभाग द्वारा किए गए तबादला में जिले के 53 शिक्षकों का ट्रांसफर उनके ऐच्छिक जिले में किया गया है. जबकि नौ शिक्षकों का अन्य जिले से सुपौल किया गया है.

अब ऐसे शिक्षकों को विद्यालय आवंटन तब किया जाएगा जब वे ई-शिक्षा को पोर्टल पर शपथ पत्र अपलोड करेंगे. शपथ पत्र अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों को विद्यालय आवंटन नहीं किया जाएगा. कहा कि ऐसे शिक्षकों को दो शपथ पत्र देने होंगे. दिए जाने वाले शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख होगा कि उनकी ओर से दी जाने वाली सूचना में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी. साथ ही आवंटित किए गए जिले को वे स्वीकार करते हैं.

जहां प्राथमिकता के आधार पर रिक्ति नहीं होगी वहां नजदीक के प्रखंड और पंचायत में आवंटित विद्यालय उन्हें स्वीकार होगा. बताया कि स्थानांतरित शिक्षकों को 10 से 20 अप्रैल तक विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement