Left Banner
Right Banner

55 की दुल्हन, 61 का दूल्हा और 400 करोड़ की शादी! अब यहां हो रही अमेजन के मालिक की रॉयल वेडिंग

अमेजन के मालिक और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. ये शादी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में होने वाली है, जिसे ‘सदी की सबसे भव्य शादी’ कहा जा रहा है लेकिन इस ग्रैंड वेडिंग की चमक-धमक के बीच वेनिस की गलियों में विरोध के सुर भी तेज हो रहे हैं. स्थानीय लोग और कार्यकर्ता इस शादी को लेकर नाराज हैं और ‘नो स्पेस फॉर बेजोस’ का बैनर लहराकर सड़कों पर उतर आए हैं. आखिर क्या है इस शादी का पूरा माजरा और क्यों हो रहा है इतना हंगामा? चलिए, आपको बताते हैं पूरी कहानी.

61 साल के दूल्हे और 55 की दुल्हन की धमाकेदार शादी

जेफ बेजोस, जिनकी उम्र 61 साल है और उनकी मंगेतर, 55 साल की लॉरेन सांचेज, इस हफ्ते वेनिस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये शादी 24 से 28 जून 2025 के बीच होगी और इसे बेहद शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इस मेगा इवेंट में बिजनेस, पॉलिटिक्स, हॉलीवुड और फाइनेंस की दुनिया से 200-250 वीआईपी मेहमान शामिल होंगे. लेकिन इस भव्य आयोजन ने वेनिस के लोगों का गुस्सा भड़का दिया है, जो इसे अपने शांत शहर को ‘अमीरों का प्राइवेट पार्क’ बनाने की साजिश बता रहे हैं.

पहले कैनारेगियो, अब आर्सेनल: क्यों बदली जगह?

शुरुआत में जेफ बेजोस ने अपनी शादी के लिए वेनिस के कैनारेगियो इलाके में स्कूला ग्रांडे डेला मिसेरिकोर्डिया को चुना था. ये एक मध्ययुगीन धार्मिक स्कूल है, जो अपनी ऐतिहासिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी, विरोध शुरू हो गया. ‘नो स्पेस फॉर बेजोस’ कैंपेन के तहत प्रदर्शनकारियों ने सड़कों, नहरों और पुलों पर हंगामा शुरू कर दिया. नतीजा, बेजोस को अपनी शादी की लोकेशन बदलनी पड़ी.

अब ये शादी वेनिस के ईस्ट कास्टेलो डिस्ट्रिक्ट में स्थित आर्सेनल में होगी. ये 14वीं सदी का एक विशाल परिसर है, जो चारों तरफ पानी और किलेबंद दीवारों से घिरा हुआ है. इसकी खासियत ये है कि यहां जमीन के रास्ते पहुंचना लगभग नामुमकिन है, जिससे प्रदर्शनकारियों के लिए इसे बाधित करना मुश्किल होगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्सेनल को इसकी सुरक्षा और गोपनीयता के चलते चुना गया है.

Jeff Bezos

400 करोड़ का खर्च, 90 प्राइवेट जेट और 30 वॉटर टैक्सी

जेफ बेजोस की इस शादी का बजट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. अनुमान है कि इस मेगा इवेंट पर 48 मिलियन यूरो (करीब 55.69 मिलियन डॉलर यानी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा) खर्च होंगे. मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 90 प्राइवेट जेट वेनिस, ट्रेविसो और वेरोना के हवाई अड्डों पर उतरेंगे. इसके अलावा, शहर की नहरों के रास्ते मेहमानों को आर्सेनल तक पहुंचाने के लिए 30 वॉटर टैक्सी बुक की गई हैं.

शादी में मेहमानों के ठहरने के लिए वेनिस के सबसे शानदार होटल बुक किए गए हैं. अमन वेनिस, ग्रिट्टी पैलेस, सेंट रेजिस, बेलमंड सिप्रियानी और होटल डेनियली जैसे लग्जरी होटलों को पूरी तरह या आंशिक रूप से रिजर्व कर लिया गया है. मेहमानों को कोई कमी न हो, इसके लिए हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखा जा रहा है.

लॉरेन सांचेज पहनेंगी 12 करोड़ का लहंगा

लॉरेन सांचेज की शादी का लहंगा भी चर्चा में है. खबरों के मुताबिक, उनके वेडिंग आउटफिट पर करीब 129,020,271 रुपये (लगभग 1.5 मिलियन डॉलर) खर्च किए गए हैं. ये लहंगा इतना खास है कि इसे इस शादी की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक माना जा रहा है. इसके अलावा, जेफ ने लॉरेन को सगाई में 3-5 मिलियन डॉलर की गुलाबी हीरे की अंगूठी दी थी, जो पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है.

Advertisements
Advertisement