Rajasthan News: बहरोड कोटपूतली में खाद्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां 550 किलो घी जब्त किया गया है. विभाग को संदेह है कि ये घी नकली या मिलावटी हो सकता है. इसी को लेकर घी के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर लैब में भेजे गए हैं. वहीं फर्म में काम करने वालों ने कहा कि फर्म के मालिक दिल्ली से घी लेकर आते थे और उसके बाद डिमांड के अनुसार छोटी पैकिंग में घी तैयार करके ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. खाद्य टीम को लोहे के ड्रमों में घी भरा हुआ मिला है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि बहरोड़ क्षेत्र के आसपास नकली और मिलावटी घी लंबे समय से बिकने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद शिकायत की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद 25 अक्टूबर को मुखबिर से मिली सूचना के तहत खाद्य सुरक्षा टीम अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सारण के निर्देश पर मेसर्स सांनवारया एग्रो फूड्स कुंड रोड बहरोड पहुंची.
एग्रो फूड्स कंपनी द्वारा बहरोड़ क्षेत्र में घी का कारोबार किया जाता है. वहां मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि मालिक दिल्ली से लोहे के बड़े ड्रमों में देसी घी लाकर घी की मांग के अनुसार व्यापारियों को बेचते हैं.
एक कर्मचारी ने कहा कि प्रतिष्ठान के मालिक मनजीत हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. वही ये घी का काम करते हैं. इस दौरान मौके पर तीन लोहे के ड्रमों में करीब 550 किलो घी मिला.
घी के नकली या मिलावटी होने की आशंका पर खाद्य सुरक्षा टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया. बाकी बचे करीब 550 किलो घी को जब्त कर लिया है. घी के सैंपलों को खाद्य सुरक्षा लैब जयपुर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 तहत के तहत कार्रवाई होगी. इस कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. खाद्य विभाग की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.