म्यूल अकाउंट में आए ठगी का 57 हजार:UPI से खाते में भेजे पैसे, युवक ने 20 हजार में दिया अकाउंट, 5 गिरफ्तार

भिलाई के सुपेला थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement1

मामला 2 सितंबर का है, जब मयंक जंघेल के परिचित पीयूष जंघेल ने उससे खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी। पीयूष ने अपने साथी मिनेश पाल और अजय जंघेल को भेजा। दोनों ने यूपीआई से मयंक के खाते में 57 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

रकम ऑनलाइन ठगी से जुड़ी थी

मयंक ने 20 हजार रुपए अपने एटीएम से और 37 हजार रुपए दोस्त के एटीएम कार्ड से निकालकर मिनेश को दे दिए। अगले दिन मयंक को पता चला कि उसका खाता साइबर सेल ने ब्लॉक कर दिया है। दरअसल, उसके खाते में आई रकम ऑनलाइन ठगी से जुड़ी थी।

सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड भेजा जेल

पुलिस जांच में पता चला कि पीयूष, मिनेश और अजय ने मिलकर मयंक के खाते का दुरुपयोग किया। पुलिस ने तीनों के साथ दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में अजय कुमार जंघेल (19), मिनेश पटेल (19), पियूष जंघेल (20), आयुष नायडु (22) और हर्ष चंद्राकर (21) शामिल हैं।

सभी आरोपियों पर बीएनएस की धारा 317(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Advertisements
Advertisement