रायपुर में CA स्टूडेंट समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, 57 लाख की हेरोइन जब्त

रायपुर | राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 57 लाख की हेरोइन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने CA की स्टूडेंट समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन, एक बाइक और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। कार्रवाई कबीर नगर थाना और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम ने की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि वेदांत वाटिका के पास एक युवक हेरोइन बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस ने मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को पकड़ा। तलाशी में उसके पास हेरोइन मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पंजाब का तस्कर उसे हेरोइन सप्लाई करता था। वह इसे अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को देता था, जो आगे अन्य लोगों तक सप्लाई करते थे।

जग्गू से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वीर सावरकर नगर और आरडीए कॉलोनी स्थित मकानों में छापेमारी की। यहां से उसकी पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल और दिव्या जैन को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में मकान से भी नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि विजय मोटवानी बाइक पर घूमकर हेरोइन की सप्लाई करता था।

सभी आरोपियों की उम्र 19 से 30 साल के बीच है। इनमें से दो आरोपी कॉलेज के स्टूडेंट हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राहक तक हेरोइन पहुंचाने के लिए आरोपी वीडियो और लोकेशन शेयरिंग का इस्तेमाल करते थे। वे नशे का माल किसी स्थान पर रखकर ग्राहक को लोकेशन भेज देते थे। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस को आरोपियों के बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन के सबूत भी मिले हैं।

Advertisements
Advertisement