Left Banner
Right Banner

कोंडागांव में गाय की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार:मांस खाने जंगल ले जाकर मार डाला, भेजे गए जेल

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। थाना बड़ेडोंगर में नारायण माली ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने गौ-मांस खाने उनकी गाय को जंगल ले जाकर मार डाला है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान माखन लाल नेताम (20), तुलसी सलाम (33), नींबूलाल नेताम (28), श्याम लाल नेताम (36), मनहेर नेताम (30) और सुनहरे नेताम (30) के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम तोरंड के निवासी हैं।

थाना प्रभारी विनोद नेताम के नेतृत्व में विशेष टीम ने कार्रवाई की। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2011 की धारा 4, 6, 10 के तहत दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement