6 एयरबैग, एडवांस फीचर्स और 26km का माइलेज, सड़कों पर राज करने आई नई Ertiga

Maruti Ertiga जब भी कोई फैमली कार खरीदने की प्लानिंग करता है तो उसके दिमाग में एक बार जरूर Ertiga का नाम आता है. अब मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी Ertiga को अपडेट कर दिया है. वाहन निर्माता कंपनी ने इस एमपीवी को पहले से और दमदार बनाने के लिए इसमें कुछ नए फ़ीचर्स और कुछ छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं.

2025 Maruti Suzuki Ertiga कीमत

ब्रांड ने दूसरी रो के एसी वेंट्स की जगह बदल दी है. अब ये रूफ पर नहीं, बल्कि सेंटर कंसोल के पीछे हैं, जहां हम ज्यादातर कारों में देखते हैं. ये थोड़ा डाउनग्रेड लग सकता है और इससे ब्रांड को कुछ लागत और समय बचाने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि सेंटर कंसोल पर लगे एसी वेंट्स ब्रांड के दूसरे प्रोडक्ट में पहले से ही उपलब्ध थे. कार की कीमत 9.11 लाख रुपए से शुरू होती है.

2025 Maruti Suzuki Ertiga में हुआ कॉस्मेटिक बदलाव

अब आपको तीसरी रो के बारे में बताए तो वहां बैठने वालों को अब ब्लोअर कंट्रोल के साथ-साथ अपने अलग वेंट्स भी मिलते हैं. आखिरी में, ब्रांड ने USB टाइप C पोर्ट भी जोड़े हैं, दो दूसरी रो के लिए और दो तीसरी रो के लिए.कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो मारुति ने रियर स्पॉइलर को फिर से डिजाइन किया है. नए स्पॉइलर में दोनों तरफ उभरी हुई यूनिट्स हैं जो एमपीवी के लुक को निखारती हैं. इसके अलावा, 2025 अर्टिगा में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए गए हैं.

 

2025 Maruti Suzuki Ertiga डाइमेंशन

नई अर्टिगा अब 40mm ज्यादा लंबी हो गई है और इसकी कुल लंबाई 4,435mm तक पहुंच गई है. इसके पीछे नया रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर दिया गया है, जो न सिर्फ इसे मॉडर्न लुक देता है बल्कि पूरी गाड़ी की रोड प्रेजेंस भी बढ़ाता है. इसके अलावा, अपडेटेड टेल लैंप्स, नया टेलगेट और रियर क्वार्टर पैनल देखने को मिलता है. हालांकि फ्रंट ग्रिल और लाइटिंग सेटअप पहले जैसे ही रखे गए हैं.

 

2025 Maruti Suzuki Ertiga सेफ्टी फीचर्स

इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव सेफ्टी फीचर्स को लेकर है. अब सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही सभी सीटों में 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलते हैं, जबकि पुराने मॉडल में दूसरी रो की मिडिल सीट पर सिर्फ लैप बेल्ट था. इंजन ऑप्शन वही पुराने हैं 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल और CNG वर्ज़न. पेट्रोल मॉडल 20.51 Km/L तक का माइलेज देता है, वहीं CNG मॉडल करीब 26.11 Km/Kg की फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करता है.

Advertisements
Advertisement