बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित दरबारी चौक पर शुक्रवार रात एक हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक की दुकान पर बड़ा आपराधिक हमला हुआ. बालाजी सेल्स नाम के इस दुकान के मालिक प्रकाश लाल पर दो बाइक सवार 6 हथियारबंद युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
घटना उस समय हुई जब प्रकाश लाल अपनी दुकान बंद कर चुके थे. तभी दो अपाचे बाइक पर सवार युवक पहुंचे और एक ने स्विच मांगा. जब दुकानदार ने स्विच का नमूना दिखाने को कहा, तो युवक बदतमीजी करने लगे. दुकानदार ने विरोध किया, तो पीछे खड़े बाकी युवकों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.
एक गोली दुकानदार के सिर से सटकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए. फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल दुकानदार ने तुरंत घटना की जानकारी हिसुआ थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए और CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
दुकानदार प्रकाश लाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब वह गोदाम को बढ़ाकर आ रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल से लड़के लोग आए और स्विच मांगने लगे. एक ने उनके साथ बदतमीजी की और सभी लड़के नए थे. उनका मकसद बहसबाजी करने की थी. एक ने नाक पर मुक्का मार दिया और एक ने पिस्तौल निकाल लिया और फायरिंग की जो मेरे सिर को छूकर निकल गई और ब्लीडिंग होने लगी. दुकानदार ने बताया कि एक व्हाइट और एक ब्लैक रंग की अपाचे बाइक थी और छह लोग सवार थे.
गोलीबारी करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त दहशत है. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आखिर इन युवकों ने इस तरह की वारदात क्यों की.