न्यूयॉर्क विमान हादसे में भारतीय मूल की डॉक्टर समेत परिवार के 6 लोगों की मौत, पति उड़ा रहे थे प्लेन 

पंजाब में जन्मी सर्जन जॉय सैनी और उनके परिवार के पांच सदस्य न्यूयॉर्क में हुए एक विमान हादसे में मारे गए हैं. क्रैश होने वाले छोटे विमान को उनके पति माइकल ग्रॉफ उड़ा रहे थे. यह प्लेन व्हाइट प्लेन्स के वेस्टचेस्टर काउंटी एयरपोर्ट से कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था. भारतीय मूल की जॉय सैनी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में आकर बस गई थीं.

Advertisement

लैंडिंग से ठीक पहले हुआ हादसा

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक जॉय सैनी और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर जा रहा विमान अपने गंतव्य से सिर्फ 10 मील पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सैनी के बच्चे, करेना और जेरेड गॉफ़, जेरेड की पार्टनर एलेक्सिया कोयुटस डुआर्टे और करेना के बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो सवार थे. उनका तीसरा बच्चा अनिका विमान में नहीं था.

यह परिवार जॉइंट बर्थडे और पासओवर सेलिब्रेशन के लिए कैट्सकिल्स जा रहा था. विमान ने शनिवार सुबह उड़ान भरी और दोपहर तक कोलंबिया पहुंचने की उम्मीद थी. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने बताया कि विमान मुड़ा और जमीन में धंसा हुआ था. दुर्घटना से कुछ वक्त पहले, माइकल ग्रॉफ ने कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे के कंट्रोल टावर से संपर्क किया था और विमान के गलत दिशा में जाने की सूचना दी थी, साथ ही दोबारा लैंडिंग की इजाजत मांगी थी.

‘वूमन ऑफ द ईयर’ रही थी बेटी

जांचकर्ताओं को मिले एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान अंतिम सेकंड तक सेफ था, उसके बाद वह तेजी से नीचे उतरते हुए जमीन पर गिर गया. एमआईटी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और एक बेहतरीन एथलीट केरेना ग्रॉफ को 2022 एनसीएए वूमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था. वह कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए बने ओपन-PPE की को-फाउंडर थीं.

अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद करेना ग्राफ अपने दोस्त एमआईटी ग्रेजुएट और पूर्व लैक्रोस खिलाड़ी सैंटोरो के साथ मैनहट्टन चली गईं. उन्होंने हाल ही में NYU में मेडिकल स्कूल शुरू किया था, जबकि सैंटोरो इनवेस्टमेंट असिस्टेंट के तौर पर साथ काम करते थे.

Advertisements