Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर में कच्चे मकान के गिरने से एक ही परिवार के 6 सदस्य दबे, एक की हालत गंभीर

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कलां गांव में गुरुवार की भोर में एक बड़ा हादसा हुआ. लगभग 4 बजे अचानक एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके कारण मकान के अंदर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए. मकान गिरते ही चीख-पुकार मच गई थी. शोर-गुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह मलबे से सभी को बाहर निकाला. इनमें से एक सदस्य को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल सदस्य 50 वर्षीय अगनू को इलाज के लिए भेजने के साथ-साथ शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि अगनू का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में डाला गया है और क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, अगनू, जीरावती, अमरावती, रेशमा और उनके दो छोटे बच्चे कच्चे मकान में रहते थे और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे. आज अचानक अगनू का कच्चा मकान गिर गया, जिससे परिवार के सभी सदस्य दब गए. इस हादसे में अगनू को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य पांच सदस्य मामूली रूप से घायल हुए हैं. मकान में रखा सामान, जैसे चारपाई, बर्तन और खाद्य सामग्री, मलबे में दबकर नष्ट हो गया. इस हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई.

Advertisements