Vayam Bharat

एक साथ दिखे 6 शाहरुख खान, ‘जवान’ के लुक में बाजार में मचाई दहशत

यूपी के बुलंदशहर में रील बनाने के चक्कर में 6 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनपर आम जनता के बीच भय और आक्रोश फैलाने का आरोप है. दरअसल, युवक ‘जवान’ फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर की नकल कर रहे थे. वे अपनी बॉडी पर लाल रंग से सनी पट्टी बांधकर और हाथों में डंडा लेकर बाजार में टहल रहे थे. पब्लिक एरिया में उनका ऐसा गेटअप देखकर लोग घबरा गए. जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवकों पर एक्शन ले लिया. पकड़े गए लड़के यूट्यूबर्स हैं.

Advertisement

बुलंदशहर की इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि चार-पांच लड़के फिल्मी स्टाइल में अपने सिर पर लाल रंग का बैंडेज बांधकर घूम रहे हैं. उनके हाथ में डंडा भी है. वहीं, आस-पास मौजूद लोग और बच्चे उन्हें हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं.

बताया गया कि युवक रील बनाने के मकसद से इस तरह बाजार में निकल पड़े थे. तभी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. जिसपर पुलिस ने 6 लड़कों को पकड़ लिया. पुलिस उन्हें थाने ले आई और फिर चालान करते हुए जेल भेज दिया. आरोपियों की पहचान शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीणा, अमन कुमार और सचिन मीणा के तौर पर हुई है, जो अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कस्बा डिबाई में कुछ युवक अपने शरीर पर लाल रंग का बैंडेज बांधकर घूम रहे थे, जिससे लगे कि वो खून है. साथ ही वे हाथ में डंडा लेकर घूम-घूमकर रील बना रहे थे. इसकी वजह से जनता के बीच घबराहट का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को हिरासत में लिया और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ CrPC की धारा 151, 107 और 116 के तहत कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर्स डिबाई क्षेत्र के बाजार में अराजकता और दहशत फैला रहे थे. रील बनाने के लिए ये लोग खून जैसे रंग की पट्टी बांधकर एक झुंड में घूम रहे थे, जिससे दहशत का माहौल पैदा हो रहा था.

Advertisements