Vayam Bharat

MP: किटी पार्टी, प्रॉपर्टी में मुनाफे का लालच… 6 महिलाओं से ठग लिए 3 करोड़ रुपए

उज्जैन जिले में एक शातिर महिला ने किटी पार्टी का ग्रुप बनाकर पहले तो बड़े घर की महिलाओं से मेल-जोल बढ़ाया, फिर प्रॉपर्टी में प्रॉफिट दिलाने के नाम पर कुछ ऐसा फंसाया की आधा दर्जन महिलाओं से 3 करोड़ की ठगी कर डाली. शातिर महिला ने इन महिलाओं को मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर कुछ ऐसे सपने दिखाए थे कि महिलाओं ने अपने परिवारजनों से रुपए तक उधार ले लिए. कुछ ने होम लोन, गोल्ड लोन और तो और कुछ ने FD तुड़वाकर भी यह राशि शातिर महिला को दे डाली.

Advertisement

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में रहने वाली तनुजा गोयल के खिलाफ पूनम जैन नामक महिला ने कोतवाली थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. पूनम ने बताया था कि तनुजा गोयल ने किटी पार्टी ग्रुप के माध्यम से उससे मेल-जोल बढ़ाया और बाद में प्रॉपर्टी में प्रॉफिट दिलवाने के नाम पर उससे 76 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए. पूनम ने यह रुपए अपने पति के साथ ही रिश्तेदारों और होम लोन, गोल्ड लोन के माध्यम से तनुजा को दिया था.

शुरुआत में तो तनुजा ने कुछ राशि पूनम को वापस दे दी, लेकिन बाद में उसने रुपए देने से इंकार कर दिया. ऐसा नहीं है कि तनुजा की इस ठगी का शिकार सिर्फ पूनम जैन ही हुई हैं. उनके अलावा निशा जाट से 70 लाख, पिंकी खत्री से 14 लाख, रजनी से 75 लाख रुपए की ठगी की गई है. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने पहले तो मामले की जांच की, फिर तनुजा गोयल के खिलाफ धारा 420 और 406 में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ऑफलाइन हो या ऑनलाइन सभी तरह से ले लिया पैसा

कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाने गईं महिलाओं ने बताया कि तनुजा ऑफलाइन हो या ऑनलाइन सभी तरीके से लाखों रुपया ले लेती थी. इन महिलाओं ने पुलिस को कुछ स्क्रीनशॉट भी दिए हैं, जिसमें तनुजा गोयल के खाते में यह राशि ट्रांसफर की गई है. तनुजा गोयल ने शहर में अपनी छवि एक समाजसेवी के रूप में बना रखी थी, क्योंकि वह किटी पार्टी के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में दिखाई देती थी. इसीलिए महिलाओं ने उस पर भरोसा कर लिया.

साल भर पहले तनुजा से मिली थी पूनम

वर्ष 2023 में पूनम किटी पार्टी ग्रुप के माध्यम से तनुजा गोयल से मिली थी. इसके बाद वह किटी पार्टी और अन्य कार्यक्रमों में आपस में मिली, लेकिन तनुजा ने पूनम को ज्यादा लाभ कमाने का कुछ ऐसा झांसा दिया कि पूनम ने तनुजा को खुद के पास रखे रुपए तो दिए ही, इसके साथ ही रिश्तेदारों और होम लोन, गोल्ड लोन का कर्ज लेकर भी 76 लाख 80 हजार की राशि तनुजा को दे दी थी.

Advertisements