Rajasthan: सिरोही के भारजा गांव में दीवार गिरने से 6 मजदूर मलबे में दबे, तीन की मौत

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड के भारजा गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से छह मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा सुबह 11 से 12 बजे के बीच का है. मजदूर एक मकान के निर्माण कार्य में जुटे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी. वहां मौजूद सभी मजदूर मलबे में दब गए.

दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही रोहिडा थाना प्रभारी माया पंडित टीम और राहत दल के साथ मौके पर पहुंचीं. मलबा हटाकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए तुरंत आबूरोड अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी माया पंडित ने बताया कि हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल तीन मजदूरों का इलाज जारी है.

तीन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे की खबर जैसे ही गांव में फैली, वहां हाहाकार मच गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements