Left Banner
Right Banner

किश्तवाड़ त्रासदी में 60 लोगों की मौत, PM मोदी ने की CM उमर से बात

जम्मू संभाग के किश्तवाड़ इलाके में 14 अगस्त को आसमानी आफत ने दस्तक दी. दोपर 12:30 बजे के करीब यहां बादल फट गया. इस त्रासदी में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 100 लोग घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने किश्तवाड़ में आई आसामानी आफत के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की. पीएम ने हालातों का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके कहा, मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया. मैंने उन्हें किश्तवाड़ के हालात और प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदम के बारे में जानकारी दी. मेरी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोग केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी है.

PM ने हालातों का लिया जायजा

पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जम्मू-कश्मीर के सीएम और एलजी के साथ हुई बात को लेकर पोस्ट किया. पीएम ने कहा, किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ के बाद के हालातों पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की. अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.

त्रासदी में 60 लोगों की हुई मौत

किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद सैलाब आया और कई लोगों के लिए यह काल बन गया. सीएम उमर अब्दुल्ला ने बताया कि इस त्रासदी में 60 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 100 लोग घायल हो गए हैं. सीएम ने ,मैं इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया है उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैं किश्तवाड़ के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.

 

किश्तवाड़ में मची तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

किश्तवाड़ में गुरुवार को हर दिन की तरह सुकून भरी सुबह हुई थी. लेकिन, कोई नहीं जानता था कि जैसे-जैसे दिन निकलेगा उनके लिए तबाही लेकर आएगा. दोपहर के 12:30 बजे ही थे कि तभी यहां चशोटी इलाके में अचानक से तेज आवाज के साथ बादल फटा. आवाज सुनते ही सभी लोग दहशत में आ गए और इससे पहले कि वो भाग पाते या खुद को बचाने के लिए कोई भी कदम उठा पाते ऊपर से भरभरा कर मलबे का सैलाब आया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के वीडियो सामने आए हैं. जो दर्द भरे हैं. कई लोग मलबे में दब गए, कई बुरी तरह घायल हो गए. इसी के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया. रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया.

Advertisements
Advertisement