कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक, सीएम साय ने की बात,’जल्द लाएंगे वापस’

जम्मू कश्मीर/ रायपुर/ दुर्ग: पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या आतंकियों ने कर दी. इस घटना के बाद पूरे देश में उबाल है. छत्तीसगढ़ के पर्यटक और कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई. आतंकियों ने उन्हें गोली मारी थी. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए जम्मू कश्मीर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद मंगलवार रात को उनका निधन हो गया. इस हमले की हर ओर निंदा हो रही है. इस आतंकी घटना के बाद अभी जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट बंद हैं. पूरे जम्मू कश्मीर में बंद बुलाया गया है. इस बंद की वजह से कई पर्यटक फंस गए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक भी फंसे हुए. ये सभी लोग दुर्ग भिलाई, रायपुर और दुर्ग के हैं.

श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटक: छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक कश्मीर में फंस गए हैं. ये सभी मंगलवार को पहलगाम पहुंचे थे. आतंकी हमले के बाद इन्हें रोक दिया गया था. उसके बाद इन्हें श्रीनगर लाया गया. श्रीनगर के होटल में सभी 65 पर्यटकों को ठहराया गया है. पर्यटकों ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि हम कल रात से यहां पर एक होटल में ठहरे हुए हैं. कुल 65 पर्यटक हैं. सभी रायपुर, दुर्ग और भिलाई के रहने वाले हैं.

हम सभी को कल पहलगाम के पास रोक दिया गया. हमें बताया गया कि आतंकी हमला हुआ है. उसके बाद हमें होटल में ठहराया गया है. आज कश्मीर बंद हैं. हम कुल 65 लोग छत्तीसगढ़ से कश्मीर घूमने के लिए आए हैं. हम छत्तीसगढ़ से 18 अप्रैल को चले थे- दुर्ग की महिला पर्यटक

 

वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी भी फंसे: कश्मीर में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी भी फंसे हुए हैं. वह श्रीनगर के ताल होटल में हैं. ईटीवी भारत से वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी ने फोन पर बात की है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के 50 से ज्यादा लोग यहां फंसे हुए हैं. दो बसों में सवार होकर ये लोग कश्मीर घूमने आए हैं.

घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर हम लोगों को रखा गया है.कल हम लोग 15 किलोमीटर आगे निकल गए थे लेकिन उसके बाद सेना ने हम लोगों को वही रोक दिया.रामावतार तिवारी ने बताया सेना के जवान स्कॉट करते हुए सभी लोगों को श्रीनगर के होटल ताज में ले आए हैं.हम लोगों को यहीं रखा गया है.होटल को सेना ने सील कर रखा है किसी को भी होटल से बाहर जाने की मनाही है.- रामअवतार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार, छत्तीसगढ़

सीएम साय और डीजीपी ने की पर्यटकों से बात: वरिष्ठ पत्रकार रामावतार तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फोन करके सभी लोगों का हाल-चाल जाना है.साथ ही अभी वहां पर किस तरीके के हालात हैं इसकी भी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकाला जाए. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि जल्द ही उन सभी लोगों को सुरक्षित वापस छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. राम अवतार तिवारी ने बताया कि जो लोग यहां फंसे हुए हैं उनमें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के ज्यादा लोग शामिल है.

कश्मीर में फंसे पर्यटकों से सीएम ने की बात: कश्मीर में फंसे सभी पर्यटकों से सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बात की है. उनका हालचाल जाना है. पर्यटकों से बातचीत में राज्य के डीजीपी अरुण देव गौतम भी मौजूद रहे.

 

सभी लोगों को सुरक्षित वापस लाने की योजना पर काम किया जा रहा है. सेना के साथ समन्वय रखा जा रहा है.क्योंकि सेना के काम के अपने तरीके हैं जैसे ही हम लोगों को इसमें सहूलियत मिलेगी तत्काल हम सभी लोगों को छत्तीसगढ़ वापस लाने का काम करेंगे.- अरुण देव गौतम, डीजीपी, छत्तीसगढ़

 

कश्मीर में बंद जैसे हालात: वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी ने बताया कि सभी अधिकारी यह भरोसा दे रहे हैं कि जैसे ही स्थिति सामान्य होती है तत्काल सभी लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा. राम अवतार तिवारी ने आगे बताया कि हम लोग जिस होटल में हैं उसके बाहर बंद जैसे हालात हैं. उन्होंने कहा कि बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. लेकिन यहां से जो कुछ भी बाहर दिख रहा है उसमें पूरे तौर पर सब कुछ बंद जैसा ही दिख रहा है.

छत्तीसगढ़ के राजनेताओं ने हमले की निंदा की: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. छत्तीसगढ़ के राजनेताओं ने इस टेरर अटैक पर गहरा दुख जताया है. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आतंकियों की यह कायरना हरकत है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो बेहद कम है. जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया पूछकर गोली मारी गई. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. हमारे रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी इस घटना में शहादत हुई है. राज्य सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाई जा रही है. इस कायराना हरकत का आतंकियों के जवाब मिलेगा- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

 

रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इस घटना में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया जो पहलगाम में अपने पूरे परिवार के साथ गए थे. उनकी इस घटना में मृत्यु हो गई है. मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की। ये हमला केवल मानवता के लिए नहीं है बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता पर किया गया आक्रमण है.

 

इस घटना के बाद गृह मंत्री तत्काल जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए और वहां पर बैठक की और घटनास्थल पर भी वहां पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए और उच्च स्तरीय बैठक की पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ा है.- डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

 

इस घटना से पूरे देश में उबाल है. लोगों में काफी गुस्सा है. जम्मू कश्मीर के लोगों ने भी इस घटना के विरोध में बंद बुलाया. आतंकियों के इस नृशंस हरकत की लोग निंदा कर रहे हैं. सरकार से इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement