कोरबा के अकलतरा निवासी 65 वर्षीय मंगल सिंह 20 अप्रैल को दोपहर से लापता हैं। वे कोरबा में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रिश्तेदारों से संपर्क करने पर पता चला कि वे कोरबा नहीं पहुंचे।
परिवार ने अन्य रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पांच दिन बीत जाने के बाद भी मंगल सिंह का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजन रायगढ़, सक्ति, जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले में उनकी तलाश कर चुके हैं। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरा में भी खोजबीन की गई।
जानकारी देने वाले को मिलेंगे 10,000 रुपये
परिवार ने जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी जानकारी साझा की गई है। अब परिजन रायपुर और बिलासपुर में भी तलाश करेंगे।
मंगल सिंह के बेटे ने उनका पता बताने वाले को 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही जिन जिलों में तलाश की जा रही है, वहां की पुलिस चौकियों से भी संपर्क किया जा रहा है।