अंगदान का संदेश लेकर विश्व भ्रमण पर निकले 65 वर्षीय नारायण, ब्यावर में कलेक्टर से की मुलाकात

ब्यावर: अंगदान के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बेंगलुरु निवासी 65 वर्षीय नारायण मोटरसाइकिल से विश्व भ्रमण पर निकले हैं. यात्रा के दौरान वे आज जयपुर से उदयपुर जाते समय ब्यावर में रुके और जिला कलेक्टर कमल राम मीना से भेंट की. जिला कलेक्टर मीना ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया तथा उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह भी उपस्थित रहे.

नारायण इससे पूर्व वर्ष 1979 में साइकिल से 59 देशों का भ्रमण कर 90,000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उस समय यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं था, परंतु इस बार उनका विशेष उद्देश्य “अंगदान महादान” है. वे लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि दुर्घटनाओं या अन्य कारणों से मृत्यु के उपरांत अंगदान करके किसी जरूरतमंद को नया जीवन दिया जा सकता है. उनके अनुसार, “अंगदान मृत्यु के बाद भी जीवन जीने का तरीका है. समाज में शांति, प्रेम और आपसी सौहार्द ही सुख का आधार है.”

इस यात्रा में उनका लक्ष्य 30,000 किलोमीटर तय करने का है. अब तक वे बेंगलुरु से अमृतसर, अमृतसर से जयपुर और जयपुर से उदयपुर के मार्ग पर यात्रा कर चुके हैं. आगे उनका सफर मुंबई, दुबई और गल्फ देशों से होते हुए पुनः विश्व भ्रमण की ओर अग्रसर रहेगा.

 

Advertisements