बिहार के पटना में हुई बुजुर्ग दंपती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में 15 अक्टूबर की रात बुजुर्ग दंपती एनके श्रीवास्तव (75) और उनकी पत्नी सुजाता (65) की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध थे. इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी अमित कुमार (35) को गिरफ्तार कर लिया है, जो हिलसा का रहने वाला है.
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, अमित ने पूछताछ में बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे सुजाता ने उसे फोन कर बुलाया था. अमित साढ़े दस बजे उनके घर पहुंचा और सुजाता ने उसे अंदर बुला लिया. दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे, लेकिन उस दिन सुजाता के पति एनके श्रीवास्तव ने दोनों को एक साथ देख लिया.
डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर पहले श्रीवास्तव का मुंह तकिये से दबा दिया और फिर सुजाता ने चाकू से उनके सीने पर वार कर हत्या कर दी. इस बीच, अमित को डर लगने लगा कि वह भी इस अपराध में फंस सकता है. इसलिए उसने सुजाता से चाकू छीनकर उसका गला रेत दिया. हत्या के बाद अमित ने किचन में रखे मसाला पीसने वाले पत्थर से दोनों के सिर पर भी हमला किया.
अवैध संबंध के चलते हुई थी बुजुर्ग दंपती की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने हत्या के बाद सुजाता के हाथ से कंगन, अंगूठी और गले से दो चेन निकाल कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्यारे की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.