उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 68 नामांकन, फर्जी साइन का भी आया मामला, कई सांसदों के मिले हस्ताक्षर

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इस पद को लेकर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपना-अपना उम्मीदवार उतारा है. इसके अलावा कुल मिलाकर 68 अन्य नामांकन दाखिल हुए थे. हालांकि इनमें से केवल दो ही नामांकन सही पाए गए हैं. इन्हीं नामांकन की छानबीन के दौरान फर्जी दस्तखत का मामला सामने आया है.

केरल के Joemon जोसेफ के नामांकन को लेकर फर्जी साइन का मामला सामने आया है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 21 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि थी. इस दिन तक 46 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 19 उम्मीदवारों के 28 नामांकन तो शुरू में खारिज कर दिए गए थे. बाकी 27 उम्मीदवारों के 40 नामांकन की 22 अगस्त को छानबीन हुई.

नामांकन में कर लिए सांसदों के फर्जी साइन

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किए नामांकन पत्रों में से केवल दो नामांकन ही वैध पाए गए. इनमें सी पी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी थे. दोनों के लिए चार-चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. लेकिन इनमें से जैकब जोसेफ के नामांकन को लेकर विवाद हो रहा है. जैकब जोसेफ के नामांकन में 22 प्रस्तावक और 22 ही समर्थक हैं. इनमें लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों के नाम और हस्ताक्षर दिए गए हैं.

हालांकि इस नामांकन को खारिज कर दिया गया. पता चला है कि इन सांसदों को जानकारी दिए बिना उनका नाम लिख कर दस्तखत कर दिए गए थे. कई सांसदों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने Joemon जोसेफ के नामांकन पर हस्ताक्षर नहीं किए थे. दिलचस्प बात है कि इनमें वाईएसआरसीपी के मिधुन रेड्डी एक ऐसे सांसद के दस्तखत भी दिखाए गए जो अभी जेल में बंद है.

कब होना है चुनाव?

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव कराने का ऐलान किया था. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी, जबकि 25 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.

Advertisements
Advertisement