राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में 68 हजार सीटें खाली: 665 कॉलेजों में 23 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन, मेरिट से होगा एडमिशन

राजस्थान के सरकारी कॉलेज में एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 665 सरकारी कॉलेज में रिक्त रही 68 हजार सीटों पर एक बार फिर एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू किया है। यहां स्टूडेंट संबंधित कॉलेज में ऑफलाइन डॉक्युमेंट और फीस डिपाजिट करवाकर एडमिशन ले सकेंगे। प्रदेशभर के सरकारी कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 23 अगस्त तक जारी रहेगी।

कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ ओपी बैरवा ने बताया- राजस्थान में शिक्षा विभाग के 665 सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए अब तक 1 लाख 95 हजार 935 स्टूडेंट अपनी फीस जमा करवाकर एडमिशन हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 2 लाख 68 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए कुल चार लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। लेकिन इनमें से 1 लाख 54 हजार ऐसे स्टूडेंट्स थे, जो मेरिट लिस्ट में तो थे। लेकिन उन्होंने निर्धारित वक्त पर फीस जमा नहीं करवाई। इसके बाद वह डिफाल्टर हो गए थे।

68 हजार सीटें अब भी खाली रह गई हैं

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन्हें एक बार फिर अपनी फीस जमा करने का मौका दिया गया। इसके बाद प्रदेश के 665 सरकारी कॉलेजों में लगभग 68 हजार सीटें अब भी खाली रह गई हैं। इसके लिए अब हमने स्टूडेंट्स को ऑफलाइन आवेदन के तहत सीधे कॉलेज में एडमिशन देने का फैसला किया है। प्रदेशभर के सरकारी कॉलेज में रिक्त चल रहे पदों पर 23 अगस्त तक स्टूडेंट फर्स्ट ईयर में ऑफलाइन डॉक्युमेंट और फीस डिपाजिट करवाकर एडमिशन ले सकेंगे।

मेरिट के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाएगा

बैरवा ने बताया- इस दौरान अगर किसी कॉलेज में सीट से ज्यादा संख्या में आवेदन आते हैं। वहां मेरिट के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन कॉलेजों में आवेदन पत्र ज्यादा आ गए हैं। जहां सीट खत्म हो गई है। लेकिन वहां पेंडिंग आवेदन है। उन आवेदक को हम जिन कॉलेजों में कम आवेदन आए हैं, उन सीट रिक्त रह गई हैं। स्टूडेंट की डिमांड पर हम उन्हें वहां एडजस्ट करेंगे।

Advertisements
Advertisement